Best New Alone & Sad status In Hindi(whatsapp/Facebook)
"तुझको मेरी न मुझको तेरी,खबर आएगी……ये ज़िन्दगी अब यूँही, दबे पाँव गुज़र जाएगी….😟💔"
"सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले, लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है😟😟"
"मालूम था मुझे वो न मेरी थी, न कभी होगी बस एक शौक था उसके पीछे जिन्दगी बर्बाद करने का 💔💔"
"दिल का दर्द ब्यान करना अगर इतना ही आसान होता तो लोग गीतों का सहारा ना लेते 😟 😢"
"महफूज़ हैं तेरे प्यार के नगमे इस दिल में , जब मन करे तो दरवाज़ा खटखटा देना😟😟"
"तेरा दिल जब भी कोई दुखाएगा , याद तुझ को मेरा प्यार आएगा 😒😟😢😢"
"लोग बदलते नहीं है बस उनकी ज़िन्दगी में आपसे कोई बेहतर आ जाता है 💔💔"
"दिन छोटे और रातें लम्बी हो गई है , मौसम ने यादों का वक़्त बड़ा दिया है। 😭😭"
"दिल मेरा दर्द तेरा … आजकल दोनों साथ रहते हैं 😟💔😢"
"आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हे तो अपने आप मिलते रहते है 😭 💔 😭"
"कभी कभी दिल चाहता है , कि दिल अब कुछ भी ना चाहे 💔💔"
"एक तस्वीर जलानी है अभी , हाँ मगर आँख में पानी है अभी 😢😢"
"बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में जब से हुआ है और कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता 😟💔😢"
"बेपनाह मोहब्बत की सजा पाए बैठे है , हासिल ना हुआ कुछ भी और सबकुछ लुटाये बैठे है 😢 😭"
"लोग सौ रंग बदलते हैं, हसीन चेहरों को लुभाने के लिए….अौर हम अशक बहाते हैं, शिर्फ एक चहरे को भूलाने के लिए…. 😭 💔 😭 💔"
"जिसके जाने से… जान जाती थी…हमने उनका… जाना भी देखा है… 😭 💔 😢"
"हमारी मजबूरियों के तुम सिलसिले ना पूछो………हम मजबूर हैं ज़िंदा रहने के लिये 😭 💔 😢"
"कुछ ठोकरों के बाद समझ आ गई मुझ में …..मैं अब दिल के मशवरों पर भरोसा नहीं करती …💔💔💔"
"आज फिर इस तनहा रात में इंतज़ार है उसका … जो कहा करता था….. तुमसे बात ना करू तो नींद नहीं आती 😢😢"
"युहीं उम्र काटी , दो ही अल्फाज़ में …. एक आस में और एक काश में 😢💔😢"
"सीखते रहे उम्र भर लहरों से लड़ने का हुनर…..हमें कहाँ पता था… क़ि किनारे भी कातिल निकलेंगे 😢😢"
"महफ़िल भले ही प्यार वालों की हो , उसमें रौनक तो दिल टूटे हुए आशिक़ लाते है 💔 😢"
"उठाकर फूल को उसने बड़ी नजाकत से मसल दिया , इशारो इशारो में कह दिया की हम 💔 दिल का भी ये हाल करते है…..💔💔💔"
"काश रोने से नसीब बदल जाता….कसम तुम्हारी … आंसुओं से दुनिया डुबो देते 😭😭😭😭"
"ख्वाहिश थी उस रिश्ते को बचाने की…और यही वजह थी मेरे हार जाने की…😢 💔 😢"
"उनकी नजर में फर्क आज भी नही, पहले मुड़ कर देखते थे..अब देख कर मुड़ जाते है
💔 😢"
💔 😢"
"जैसे ही बात दोस्ती से आगे बढ़ी , दोस्ती भी नहीं रही 😢😢"
"नही है शिकवा हमे किसी की बेरुखी से…..शायद हमे
ही नही आता किसी के दिल में घर बनाना…
😢😢"
😢😢"
"मजबूरियाँ तुम्हारी समझते- समझते सारी बात समझ गए हम 😭 💔 😢"
"कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे यारों,अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म 😢😢"
"करीब आओगे तो शायद हमे समझ लोगे……ये दूरियाँ तो केवल फासले बढाती है
😞😢😢"
😞😢😢"
"तकलीफ़ ये नहीं,के तुम्हें अज़ीज़ कोई और है, दर्द तब हुआ,जब हम नज़रअन्दाज़ किए गए…💔💔💔"
"जिनके दिल ❤ पे चोट लगती है ना दोस्तों वो आंखों से नहीं दिल 💔 से रोते है
😢 😢 😢 😢"
😢 😢 😢 😢"
"अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान , जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना
😢 😢"
😢 😢"
"सच कहूँ तो उसके बिना दिन रात गुज़र तो जाते हैं ….. पर गुजारे नहीं जाते 😭 💔 😢 😭 💔 😢"
"बरबाद कर देती है मोहब्बत , हर मोहब्बत करने वालों को … क्यूंकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता 😭 💔 😢"
" बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है क्यूँकि एक सही बोल नहीं पाता दूसरा सही समझ नहीं पाता 😢 😢"
"अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर…. सो जाऊँ तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती हैं….😢 😢"
"ना जाने कितनी ख्वाईशें दफन है इस दिल में ….. कैसे दफनाओगे एक कब्रिस्तान को एक कब्र में…😭 💔 😢"
"एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया..हम दोस्ती निभाते रहे…..और उसे इश्क हो गया..😭 💔 😢"
"मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी , तूने देखा ही नहीं , मेरी आँखों में कुछ और भी है 😢 😢"
"ना आवाज हुई, ना तमाशा हुआ….बड़ी ख़ामोशी से टूट गया, एक “भरोसा” जो तुझ पर था 😑😭 💔 😢"
"जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है 💔😭😭"
"वो तितलियों से खेलने वाली थी , कोई उसके दिल से खेल गया 😭 💔 😢"
"बहुत अंदर तक तबाही मचाता है…वो आँसू जो आँख से बह नहीं पाता 😢 😢"
" कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है. … लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है..💔😭😭"
"हमने उम्र गुजारी है तुम्हारी ख़ामोशी पड़ते हुए , अब एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हे महसूस करते हुए 😢 😢"
"हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर…तुमने सब कुछ माँगा मुझसे बस मुझे छोड़ कर…"
" काश वो आए और हमें देख कर कहे कि हम मर गए है जो तुम इतने उदास हो 😢 😢"
Nice status bro
ReplyDelete